देहरादून : शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह नकली शराब बनाने की फैक्ट्री खोलने से भी परहेज नहीं कर रहे। एसटीएफ उत्तराखंड (कुमाऊं यूनिट) ने ऊधमसिंह नगर में एक घर में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से एसटीएफ की टीम को नकली शराब की 25 पेटी, हजारों की संख्या में उत्तराखंड सरकार लिखे होलोग्राम और शराब बनाने के उपकरण आदि भी बरामद किए। शराब तस्करी और नकली शराब बनाने के आरोप में एसटीएफ ने ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी अमनदीप को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने देहरादून में डोईवाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को 78 लाख रुपये की 263 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में नशे की बढ़ती प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देंशन में कुमाऊं एसटीएफ की टीम ने कल रात्रि थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारा। घर के भीतर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त अमनदीप सिंह निवासी काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।
मौके से भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल समेत विभिन्न उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना आईटीआई में एफआईआर संख्या 260/2024 धारा 60,60(2),72 आबकारी अधि. व 274,275,336(1),338,340(1) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कराया गया है। एसएसपी अग्रवाल ने बताया गया कि टीम को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। जिस पर एसटीएफ की टीम लगातार कार्य कर रही थी और कल टीम को एक गोपनीय सूचना के माध्यम से उस मकान का पता लगा लिया गया।
यह एक रिहायशी इलाका था, लेकिन आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नही थी। तैयार शराब को उत्तराखंड के कई जनपदों में सप्लाई किया जा रहा था। नकली शराब को बनाने के लिए रॉ मटेरियल व उपकरण उत्तर प्रदेश से जिस व्यक्ति द्वारा सप्लाई कराये जा रहे थे, उसका भी ठोस सुराग एसटीएफ को मिला है। जिस पर आगे एक्शन लिया जाएगा। आरोपी के विरुद्ध आबकारी विभाग में भी विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं। जिससे पता चलता है कि आरोपी आदतन अपराधी है। इससे पहले एसटीएफ ने ऊधमसिंह नगर के ही दिनेशपुर क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। उस घटना में आरोपी विशाल मंडल पर भी आबकारी विभाग में 06 मुकदमे दर्ज पाए गए थे।