प्रेमनगर पुलिस ने पौधा, विधौली, नंदा की चौकी , प्रेमनगर में चलाया चैकिंग अभियान
देहरादून : बाइक इत्यादि पर लगे मॉडिफाईड साइलेंसरो पर पुलिस की नजर टेढी हो गई है। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर मॉडिफाई साइलेंसर व पटाखे फोड़ने वाली मोटरसाइकिलो के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 85 वाहनों का चालान कर 22 वाहनों को सीज कर 40000 रु0 का जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पौंधा, बिधौली, नौगांव पीपलचौक, नंदा की चौकी, झाझरा व प्रेमनगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलते हुए मॉडिफाईड साइलेंसर व पटाखे फोड़ने वाली मोटरसाइकिलों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। सभी मोडिफाइड साइलेंसर के ऊपर पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया।