ऋषिकेश : ऋषिकेश में तडके शगुन वेडिंग पॉइंट हाल मधुर मिलन टैंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग से चार चौपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। दमकल वाहनों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही ऋषिकेश, लालतप्पड तथा आस पास के अन्य फायर स्टेशनों से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे। 05 फायर टेण्डरों द्वारा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर रखे गैस के सिलेण्डरों को सबसे पहले मौके से हटाते हुए बडी दुर्घटना की सम्भावना को टाला गया।
घटना मे वेडिंग प्वांइट स्थित टैंट हाउस में रखे टैंट व अन्य सामान जल गया। साथ ही वैडिंग प्वाइंट के अन्दर खडे 04 चौपहिया वाहन तथा एक मोटर साइकिल भी आग की चपेट में आने से जल गए। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
वेडिंग पॉइंट को शहजाद पुत्र निशार अहमद निवासी RPS स्कूल के पास गंगा नगर ऋषिकेश द्वारा लीज पर लिया गया था, जिसमे वह वेडिंग पॉइंट के साथ साथ टेंट हाउस का कार्य भी करता था। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है, साथ ही आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।