शनिवार को बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान
रविवार एवं सोमवार को देहरादनू , रुद्रप्रयाग, दिहरी एवं बागेश्वर के लिए ओरेंज अलर्ट
देहरादून : मौसम के लिहाज से आने वाले तीन दिन भारी गुजर सकते हैं। इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। कुछ जिलों के लिए ओरेंज तो कुछ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इन दोनों जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट है, जबकि देहरादून, चमोली, पिथौरागढ और नैनीताल जिलों को यलो अलर्ट पर रखा गया है। यानी इस दौरान चार धाम क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।
इसी प्रकार रविवार एवं सोमवार के लिए देहरादनू , रुद्रप्रयाग, दिहरी एवं बागेश्वर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के मददेनजर सभी जिलों में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। गौरतलब है कि बीते माह जून में राज्य में 240 मिमी वर्षा दर्ज हुई, जबकि सामान्य आंकड़ा 176 मिमी होता है जो 36% की वृद्धि है।