लावारिश मिले नवजात के रहस्य से उठा पर्दा
देहरादून : आखिरकार उस धूल के फूल के माली को पुलिस ने खोज ही निकाला। प्रेम में हुई भूल का परिणाम देख लोकलाज के भय से इस युगल ने नवजात को सडक किनारे छोड तो दिया, लेकिन चाइल्ड हेल्प लाइन को फोन पर सूचना देने से खुद को रोक न सके। जैसा कि होना ही था, इसके बाद दोनों गायब हो गए। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोन नंबर की जांच कर दोनों का पता लगा ही लिया।
घटना बीती देर रात की है। पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में पंत मार्ग के पीछे वाली रोड पर एक नवजात सड़क किनारे पडा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को बुलाया और प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को शिशु निकेतन केदार पुरम में दाखिल करा दिया।
एसएसपी ने मामले की गहन छानबीन के निर्देश दिए । इस पर थाना क्लेमेंटाउन ने एक टीम का गठन कर जांच शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच के दौरान पुलिस को एक कैमरे में स्कूटी पर युवक तथा युवती घटना स्थल की ओर आते तथा नवजात को वहां छोडकर जाते हुए दिखाई दिए। जांच के दौरान नवजात के सम्बन्ध में सूचना देने वाले के नम्बर की गहनता से जांच करने पर पता चला कि फोन पर सूचना देने वालों ने ही रात में नवजात को सडक किनारे छोडा। पुलिस दोनों तक पहुंची और गहनता से पूछताछ की। दोनों ने बताया कि बच्चा उनका ही है। युवती एक निजी कालेज में पढ रही है। दोनों के बीच पिछले 02-03 साल से प्रेम प्रंसग चल रहा है। इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी और इसी दो जुलाई को उसने नवजात जन्म दिया। पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को बुलाया है। दोनो से विस्तृत पूछताछ कर काउंसलिंग की जा रही है।