हरिद्वार : हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने दिन दहाडे सडक पर अपनी प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। युवती सीतापुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और सिडकुल एक फैक्ट्री में काम करती थी। युवक भी सीतापुर का ही रहने वाला था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि युवती का नाम हंसिका (22 वर्ष) सिडकुल के पास ही किराये का कमरा लेकर रहती थी। उसका प्रदीप कुमार नाम के युवक से प्रेम संबंध था। दोनों सोमवार दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे नवोदय नगर में सडक पर घूमते देखे गए। आसपास के लोगों का कहना है कि अचानक दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में युवक ने जेब से चाकू निकालकर युवती का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस घायल युवती को अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक वह दम तोड चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू करते हुए परिजनों को सूचना कर दी गई है।