यदि आप भी हैं परेशान तो 112 पर करें फोन अथवा नगर निगम में करें शिकायत
रविवार को एक बुजुर्ग महिला को कर दिया था गंभीर घायल, कुत्ते के मालिक को हिरासत में लिया
देहरादून : दून में अब खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाले तो खैर नहीं । ऐसे कुत्तों की प्रजातियों को चिहि़़नत कर इनके लाइेसेंस देने के साथ ही खरीद फरोख्त और ब्रीडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही नगर निगम के साथ मिलकर बिना लाइसेंस के खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस ने उस कुत्ते के मालिक को भी हिरासत में ले लिया है, जिसने रविवार को एक बुजुर्ग महिला को बुरी तरह घायल कर दिया था।
घटना रविवार की है। राजपुर क्षेत्र मे रोटवीलर नस्ल के कुत्तों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के ऊपर किये गये जानलेवा हमले के मामले में उनके पुत्र उमंग निर्वाल ने तहरीर दीद थी। इसके आधार पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने उक्त कुत्तों के मालिक नफीस को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला कि उसके पास लाइसेंस भी नहीं है।
पुलिस के अनुसार देहरादून में भी खतरनाक नस्ल के डॉग्स द्वारा लोगों पर हमले की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आम जन से अनुरोध किया गया है कि यदि आपके आस-पास उक्त नस्ल के कुत्तों से लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रेाल रूम नम्बर 112 अथवा नगर निगम कार्यालय को दे सकते हैं।
इन प्रजातियों के कुत्तों के लाइसेंस और खरीद फरोख्त पर रोक
पिटबुल टेरियर, टोसा, अमेरिकन स्टेन्फोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रेसिलिएरो, डोगो अर्जेन्टिनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोरबोएल, कंगल, सेंट्रल एशियन शेफर्ड, कोकाशियन शेफर्ड डाग, साउथ रशियन शेफर्ड डाग, टार्नजैक सार्पलेनिएक, जैपेनीज टोसा, अकिता, मिस्टिफ, रौटव्हिलर, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, कैनारियो अबेकस डॅाग, मास्को गार्ड डॉग, केन कोर्सो