प्रयागराज : प्रयागराज के यमुनानगर जोन के मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। खेलते समय चार मासूम घर के पास ईंट भट्टे के गड्ढे में बारिश का पानी भरने से बने तालाब में डूब गए।
बच्चों की पहचान हीरालाल की बेटी वैष्णवी (3), बेटा हुनर (5), संजय का बेटा केसारी (5) और विमल का बेटा कान्हा (5) के रूप में हुई है। लापता होने के बाद रातभर पुलिस और परिजन बच्चों की तलाश करते रहे। बुधवार सुबह शव पानी में तैरते मिले। बच्चों को सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय ने इसे प्रथम दृष्टया हादसा बताया और किसी आपराधिक एंगल से इंकार किया है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। गांव में शोक और मातम का माहौल है।
(सौजन्य : पीबी)
