इछाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच भारी भूस्खलन के चलते हुआ था मार्ग बंद
बाद में जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर किया यातायात सुचारु
देहरादून : बुधवार को आधी रात के लगभग कालसी से कुछ दूर इछाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच भारी भूस्खलन के चलते मार्ग बंद हो गया।इससे करीब 40 से 45 वाहन फंस गए।
पुलिस के अनुसार सूचना पर थानाध्यक्ष कालसी पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए तथा आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना दी गयी। मौके पर लैंडस्लाइड होने के कारण करीब 40-45 गाड़ियां फँसी हुई थी। पुलिस द्वारा मौके पर जेसीबी के माध्यम से रास्ते को खुलवाकर भारी बारिश के बावजूद मार्ग में फँसी हुई गाड़ियों को सुरक्षित निकाला गया। जजरेट मोटर मार्ग बंद होने के कारण हरीपुर तिराहे पर पिकेट के माध्यम से सभी वाहन चालकों को मार्ग के अवरुद्ध होने के संबंध में अवगत कराते हुए रोका गया।