उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा, यूपी पुलिस ने लांच किया मिशन अस्मिता
पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान और यूपी से 10 आरोपी गिरफ्तार
कनाडा और अमेरिका से भी की जा रही फंडिंग, अब तक सैकडों का करा चुके धर्मांतरण
लखनऊ (पीबी) : उत्तर प्रदेश के बलराम पुर से सुर्खियों में आए छांगुर बाबा के धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के तार पाकिस्तान से लेकर कनाडा और अमेरिका से भी जुडने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने बताया कि अब तक कि कार्रवाई में उत्तराखंड समेत छह राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ये आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों में एक संगठित नेटवर्क के ज़रिए धर्मांतरण का रैकेट चला रहे थे।
शनिवार को लखनऊ में मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि किस तरह इस नेटवर्क के जरिए देशभर में खासतौर पर कम उम्र की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस नेटवर्क को उखाडने के लिए मिशन अस्मिता लांच किया है।
मिशन अस्मिता के तहत यूपी पुलिस, एसटीएफ और एटीएस की संयुक्त टीमों ने पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान और यूपी से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ जारी है। डीजीपी ने बताया कि शरुआती जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क का PFI, SDPI और पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठनों से भी लिंक है। बताया जा रहा है कि इन गतिविधियों को कनाडा और अमेरिका से फंडिंग मिल रही थी। ये लोग सोशल मीडिया पर भी कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार कर रहे थे। दरअसल, इस धर्मांतरण सिंडिकेट का खुलासा तब हुआ जब मार्च में आगरा से लापता हुईं दो सगी बहनों के मामले में जांच शुरू हुई। आगरा के कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि अब तक यह गैंग सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण करा चुका है। जांच में सामने आया कि इनके अलग-अलग मॉड्यूल काम करते थे। एक ग्रुप फंडिंग जुटाता था, दूसरा लोगों को रैडिकलाइज करता था और तीसरा उन्हें छिपाने की व्यवस्था करता था।