देहरादून : जिला प्रशासन ने जिले में कांवड रूट पर पडने वाले स्कूलों में 23 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित् कर दिया है। दरअसल इन दिनों ऋषिकेश तहसील के तहत कई स्कूल ऐसे हैं जो कांवड मार्ग पर स्थित हैं। इन मार्गोंं पर शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। अब डाक कांवड भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बच्चाें की सुरक्षा और परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
