हरिद्वार : सुबह सुबह हरकी की पैडी पर वातावरण शिवमय हो उठा। शिवभक्तों के जयकारों से गंगा तट गूंज उठे। हरिद्वार में कांमवडियों पर सैलाब उमड रहा है और चहुंओर बम बम की गूंज सुनाई दे रही है। भीड का देखते हुए पुलिस मंगलौर की ओर से हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों के वाहनों को नगला इमरती से डाइवर्ट कर रही है।