देहरादून : शनिवार रात को भडके हाथियों ने डोईवाला के पास लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा के निकट जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने वहां खडी बाइक और दो टाली को पलट दिया। बताया जा रहा है कि गुस्साए गजराज इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने एक कांवडिये पर भी हमला किया। हाथियों के अचानक हुए हमले से वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने हाथियों को वहां से खदेडा। बताया जा रहा है कि पास में ही मणि माई मंदिर के पास से शिशु हाथी के साथ दो व्यस्क सडक पार कर रहे थे। हाथियों का झुंड देख कांवड यात्रियों ने डीजे का साउंड तेज कर दिया। इससे हाथी भडक गए।