जोशीमठ (चमोली) : जोशीमठ के पास बाइक के खाई में गिर जाने से उस पर सवार कांवडिए की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने शव खाई से निकाल कर पुलिस को सौंपा।
घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। SDRF टीम को दोपहर 13:25 बजे कोतवाली जोशीमठ से सूचना प्राप्त हुई कि हेंलग के पास एक बाइक सवार कांवड़िया अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर SDRF टीम घटनास्थल हेतु रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि दुर्घटनाग्रस्त कांवड़िये की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।