नैनीताल (पीबीएस) : पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। देर रात नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसाती नाले में पर्यटकों की कार नाले के तेज बहाव में बह गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया थाना क्षेत्र के शेरनाले में भारी पानी आ गया था, जिसके चलते रात करीब 12:30 बजे अल्मोड़ा जागेश्वर धाम से उत्तर प्रदेश को लौट रहे पर्यटकों की कार नाले के तेज बहाव में बह गई। कार में 10 पर्यटक सवार थे। बताया जा रहा है कि लोगों ने कार चालक को नाला पार नहीं करने को मना भी किया उसके बावजूद भी पर्यटकों ने नाले में कार डाल दी। इस दौरान तेज बहाव में कार बहने लगी। कार बहता देख लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की सहायता से पानी में फंसे सभी 10 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
बताया जा रहा है कि कार बहते हुए एक पत्थर पर रुक गई थी। इस दौरान सभी पर्यटक कार से बाहर निकल कर उसके ऊपर चढ़ गए, जिसके चलते उनकी जान बच गई। घटना में कुछ पर्यटकों को मामूली चोटे भी आई हैं।