पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में तेज बौछारों के आसार
देहरादून (पीबीएस) : मौसम के मिजाज में फिलहाल किसी प्रकार के परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। उत्तरकाशी, देहरादनू , टिहरी एवं रुद्रप्रयाग के लिए आरेंज अलर्ट, जबकि प्रदेश के शेष हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून स्थित मौसम केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादनू , टिहरी एवं रुद्रप्रयाग में इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार हवा चल सकती है। मौसम के तेवरों को देखते हुए टिहरी जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने इसके अलावा अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बादल गरजने तथा बिजली गिरने की संभावना जताई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर गरज के साथ धीमी बारिश इस महीने की 26 तारीख तक जारी रह सकती है।