बीच बैठक में ही जिलाधिकारी ने दिए आदेश
देहरादून : आजादी की 78 वीं वर्षगांठ से तीन सप्ताह पहले ही देहरादून के जिलािधिकारी सविन बंसल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों को तोहफा दिया है। अब इन सेनानियों की पहली पीढी स्मार्ट सिटी की बसों में निशुल्क सफर कर सकेगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों ने डीएम से रोडवेज व स्मार्ट सिटी की बसों में निःशुल्क यात्रा का अनुरोध किया थाा।इस पर डीएम ने बैठक के बीच में ही आदेश जारी कर दिए। रोडवेज में भी निशुल्क यात्रा के लिए महाप्रबबंधक से पत्राचार करने का आश्वासन दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने हुए डीएम का धन्यवाद दिया। स्मार्ट सिटी की बसों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के लिए फ्री यात्रा का फ्लेक्स भी चस्पा कर दिया गया है।