उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में लापता दो भेड पालकों में से एक का शव 16 दिन बाद मिलाा। जबकि दूसरे का अभी पता नहीं चला है। एसडीआरएफ की टीम शव को घटनास्थल से लेकर आज पहुंची। आज ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एसडीआरएफ के अनुसार 6 जुलाई को थाना हर्षिल से SDRF पोस्ट गंगोत्री को सूचना प्राप्त हुई कि क्यारकोटी नामक स्थान पर दो भेड पालक लापता हैं। सूचना पपर SDRF टीम उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया किन्तु उक्त व्यक्तियों का कुछ पता नहीं चल पाया। 22 जुलाई को लगभग 14:30 बजे थाना हर्षिल द्वारा पुनः एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि पूर्व में लापता भेड़पालक का शव क्यार कोटि में नदी किनारे दिखाई दे रहा है। इस सूचना पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान सोहन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, ग्राम डोडरा, पोस्ट आफिस डोडरा, जिला शिमला के रूप में हुई। शव को आज 25 जुलाई को घटनास्थल से काफी कठिन परिस्थितियों में बेस कैंप तक लाया गया।