पाकिस्तान और दुबई से भी जुडे गिरोह के तार, दो आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय बनाए हुए है उत्तराखंड पुलिस
देहरादून : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में छांगुर बाबा के धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस इन लोगों का नेटवर्क खंगालने में जुटी है। मामले के तार उत्तराखंड, कश्मीर, दिल्ली और गोवा से लेकर अब पाकिस्तान, दुबई व कनाडा समेत और भी कई देशों से जुडते जा रहे हैं। इस प्रकरण देहरादून से अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि देहरादून के रानीपोखरी की रहने वाली एक युवती भी इनके चंगुल में फंंसी है। लेकिन अब पता चल रहा है कि प्रेमनगर के एक इंस्टीटयूट मे पढने वाली युवती का तो धर्मांतरण के बाद निकाह भी हो चुका है। मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस अब्दुल रहमान समेत दस गिरफ्तारियां कर चुकी है। शेष दो आरोपियों की तलाश के लिए दून पुलिस ने भी टीम गठित की है।
शनिवार को देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कई जानकारियां साझा करते हुए बताया कि उत्तराखंड पुलिस आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अबु तालिब, अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम, अब्दुल्ला, अब्दुर रहमान, आयशा उर्फ कृष्णा को वारण्ट बी प्राप्त कर देहरादून लाने की तैयारी कर रही है। वहीं पुलिस टीम अयान व सुलेमान की भी तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि 18 जुलाई को रानीपोखरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को एक शिकायती पत्र में कहा कि उसकी 21 वर्षीय बेटी पिछले कुछ समय से अजीब व्यवहार कर रही है। जब उन्होंने उससे पूछताछ की तो पता चला कि कुछ मुस्लिम लडके व मुस्लिम लडकी जबरदस्ती उनकी बेटी को बहला फुसलाकर मुस्लिम बनाना चाहते हैं तथा उनकी बेटी को मुस्लिम बनाने के लिए पैसे व अन्य तरह के लालच दे रहे हैं। इन लोगों में को अब्दुर्र रहमान निवासी सहसपुर देहरादून, अबु तालिब मुजफ्फरनगर, अयान दिल्ली, अमन दिल्ली, मुस्लिम महिला स्वेता निवासी गोवा शामिल थे। ये लोग उसे पैसों का अन्य तरह का प्रलोभन देकर जबरदस्ती मुस्लिम बनाने का प्रयास कर रहे हैं तथा उनकी बेटी का ब्रेनवास करा रहे हैं। इस पर पुलिस नेे इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात ऋषिकेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और सभी बिन्दुओं पर जांच करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई । पीडिता की काउंसलिग के दौरान पता चला कि यह मामला केवल अंतरराज्यीय स्तर का न होकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है, साथ ही वर्तमान में उत्तर प्रदेश में जनपद आगरा में प्रचलित धर्मांतरण के केस से भी जुडे हैं। इसके पश्चात आगरा पुलिस से सम्पर्क कर पीडिता द्वारा दी गई जानकारी को आगरा पुलिस के साथ शेयर किया गया।