CM Dhami Urges Goldsmiths to Promote Uttarakhand’s Traditional Jewelry Globally
Uttarakhand traditional jewelry global : देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की कार्यशाला में स्वर्णकारों से उत्तराखंड के पारंपरिक आभूषणों को वैश्विक मंच पर लाने का आग्रह किया। उन्होंने जोर दिया कि आज भारतीय कला, संस्कृति और डिज़ाइन की ओर पूरा विश्व आकर्षित हो रहा है, इसलिए हमें अपने पारंपरिक डिज़ाइनों को वैश्विक बाजार की मांग के अनुरूप ढालना चाहिए ताकि ‘लोकल टू ग्लोबल’ का सपना साकार हो सके।
Uttarakhand traditional jewelry global : मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्णकारों का यह प्रयास युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ने का माध्यम बनेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि संगठन कौशल विकास, पारंपरिक आभूषणों के संरक्षण और उनके वैश्वीकरण को बढ़ावा देने वाला कोई ठोस प्रस्ताव लाता है तो राज्य सरकार उसे पूरा सहयोग देगी। उन्होंने राज्य में स्वर्णकार बोर्ड के गठन पर विचार करने की भी बात कही।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत कारीगरों, शिल्पकारों और स्वदेशी उत्पादों को मिल रही नई पहचान की सराहना की। उन्होंने बताया कि भारत को वैश्विक ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग हब बनाने की दिशा में केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। उत्तराखंड में भी पारंपरिक कारीगरों को आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लघु एवं कुटीर उद्योगों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार, स्टार्टअप रैंकिंग में प्रगति और बेरोजगारी दर में कमी लाने की भी जानकारी दी।