Uttarakhand Panchayat Elections: Second Phase Voting Underway for 21 Lakh Voters
Uttarakhand Panchayat Elections : देहरादून, 28 जुलाई 2025 : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उत्तराखंड में अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 40 ब्लाक में हो रहे चुनावो में 5033 पदों के लिए आज 21 लाख 57 हजार से ज्यादा मतदाता 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण के 4709 मतदेय स्थलों पर 2157199 मतदाता (जिनमें 1045643 महिला, 1111490 पुरूष तथा 66 अन्य) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गौरतलब है कि 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी।
इससे पहले 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान हुआ था। इसमें 73 फीसद महिलाओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया, जबकि पुरुषों के मामले में यह सिर्फ 63 प्रतिशत रहा। प्रथम चरण में प्रदेश में कुल 68 फीसद मतदान हुआ। 12 जिलों के 49 ब्लाक के में हो रहे प्रथम चरण के मतदान में 6049 पदों पर 17829 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। पंचायत चुनाव में इस बार प्रदेश में कुल 4777072 मतदाता भाग ले रहे हैं। राज्य में हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों के 89 विकास खंडों में सदस्य ग्राम पंचायत के 55587, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर निर्वाचन कराया जा रहा है। पंचायतों के कुल 66418 पदों पर निर्वाचन के लिए प्रदेश में 8276 मतदान केन्द्र और 10529 मतदान स्थल निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2310996, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2465702 और अन्य मतदाताओं की संख्या 374 है।