Kedarnath Yatra Halted as Gauri Kund Road Collapses | Landslide Blocks Route
Gauri Kund landslide : गौरीकुंड के पास सडक का करीब 50 से 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त
पुराना पैदल मार्ग भी हो रखा है क्षतिग्रस्त, अन्य पैदल मार्ग की संभावना तलाश रही एजेंसी
Gauri Kund landslide : रुद्रप्रयाग , 30 जुलाई 2025 : मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश के बीच केदारनाथ धाम के प्रमुख पडाव गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच हुए जबरदस्त भूस्खलन से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। हालात को देखते फिलहाल केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। मलबा आने के कारण सैकडों यात्री गौरीकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास कर रही है। यात्रियों को निकालने के लिए अन्य पैदल मार्ग की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। पहाडी से रुक-रुक कर गिर रहा मलबा भी चुनौतियां बढा रहा है।
पुलिस के अनुसार गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स, मलबा पत्थर आने से मार्ग कल शाम ही बंद हो गया था। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि मुनकटिया और गौरीकुण्ड के बीच सड़क का करीबन 50 से 70 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। इस सड़क का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा हुआ है। यहां पर मार्ग के सुचारु होने में दो से तीन दिन लगेंगे। उन्होने केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों से अपील की है कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा पूर्ण करें। मार्ग के खुलने की जानकारी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सैल के माध्यम से साझा की जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि गौरीकुण्ड की तरफ फंसे यात्रियों को निकाले जाने की कार्यवाही की जा रही है। जंगलों में पैदल मार्ग की सम्भावना को तलाशे जाने हेतु एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमेें प्रयासरत हैं, वैकल्पिक मार्ग का चयन करते हुए गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर लाया जायेगा।