Dehradun drunk woman jewelry theft : Drunk Woman Creates Chaos at Dehradun Jewelry Shop, Held for Suspected Theft
Dehradun drunk woman jewelry theft : देहरादून, 31 जुलाई 2025: कल, 30 जुलाई को धामावाला व्यापार मंडल से देहरादून पुलिस को एक चौंकाने वाली सूचना मिली। बताया गया कि झब्बालाल ज्वेलर्स की दुकान में एक नशे में धुत महिला पर अंगूठी चोरी का संदेह है। दुकान मालिक ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन नशे की हालत में वह कुछ भी समझने को तैयार नहीं थी।
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर से महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जब महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से दो अंगूठियां बरामद हुईं। पुलिस ने ज्वेलर्स को इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराने को कहा।
हालांकि, दुकान मालिक ने महिला के छोटे बच्चे का हवाला देते हुए सिर्फ चेतावनी देने और कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने की गुजारिश की और शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद, महिला द्वारा नशे की हालत में दुकान में हंगामा और अभद्रता करने पर महिला पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। महिला को थाने लाकर पुलिस अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।