Kedarnath Yatra suspended : Kedarnath Yatra Halted as Debris Blocks Route, Mandakini River Rises in Gaurikund
Kedarnath Yatra suspended : रुद्रप्रयाग, 06 अगस्त 2025 : मौसम के तेवरों के बीच केदारनाथ धाम के प्रमुख पडाव गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच मलबा आने के बाद केदारनाथ यात्रा को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया है। दूसरी ओर लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढता जा रहा है। गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी उफान पर है।सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित की गयी है। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में आये हुए श्रद्धालु जो जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रुकवाया गया है। गौरीकुण्ड से केदारनाथ के मध्य कुछेक स्थानों पर पैदल मार्ग में पत्थर इत्यादि गिरने की सम्भावना व मार्ग बाधित होने के कारण फिलहाल आवाजाही बन्द की गयी है। केदारनाथ धाम पैदल मार्ग सहित सम्पूर्ण जनपद में पुलिस बल अलर्ट दशा में है। जनपद से होकर गुजरने वाली मन्दाकिनी नदी व अलकनन्दा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है, नदी किनारे जाने से परहेज करें। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज अगले कुछ घण्टों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जनपद पुलिस की आम जनमानस व श्रद्धालुओं से अपील है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें तथा जो जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें।