Free Health Camp by Shri Mahant Indiresh Hospital Benefits 402 at MKP College
Dehradun free health camp : 402 छात्राओं, शिक्षकों व स्टाफ ने उठाया विशेषज्ञ परामर्श और जांच सेवाओं का लाभ
Dehradun free health camp : देहरादून : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा महादेवी कन्या पाठशाला (एमकेपी इंटर कॉलेज) में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 402 छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाया।
इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया तथा ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी आवश्यक स्वास्थ्य जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही, रोगियों को आवश्यक दवाएं भी मुफ्त वितरित की गईं।
शिविर में चिकित्सा परामर्श देने वाले प्रमुख डॉक्टरों में मेडिसिन विभाग से डॉ. दीपांशु एवं डॉ. शुभम सिंह, शिशु रोग विभाग से डॉ. हरीश, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ. रागिनी गुलाटी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपांक चैधरी, ईएनटी विभाग से डॉ. आरुषि, सर्जरी विभाग से डॉ. पलक, तथा नेत्र रोग विभाग से डॉ. अमनजोत एवं डॉ. वैष्णवी ने चिकित्सकीय परामर्श दिया।
इस अवसर पर महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा रस्तोगी ने स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा किया गया यह सेवा कार्य समाज के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज न केवल एक उत्कृष्ट प्रशासक हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में उनकी सेवा-भावना अत्यंत प्रेरणादायी है। यह स्वास्थ्य शिविर उसी समर्पण और मानवीय दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण है, जो आज की पीढ़ी को भी सेवा और सहयोग की दिशा में प्रेरित करता है। शिविर को सफल बनाने में जितेन्द्र नेगी, सचिव एमकेपी इण्टर काॅलेज, प्रवक्ता श्रीमती अर्चना पंत, श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती लता भण्डारा, श्रीमती किरण, श्रीमती लता राणा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी का विशेष योगदान रहा।