Uttarkashi rescue operation : Uttarkashi Disaster: Search and Rescue Efforts Intensify in Dharali | Latest Updates
Uttarkashi rescue operation : धराली में मलबे से अटे घरों की छत काट रास्ता बना रही एसडीआरएफ
उत्तरकाशी : धराली में फैले मलबे के बीच नजर आ रही है तो सिर्फ मकानों की छत पर बिछाई गई टिन। एसडीआरएफ के जवान छत की इस टिन को कटिंग उपकरणों से काटकर अंदर जाने की जगह बना रहे हैं। इस उम्मीदे में क्या पता किसी घर में आशा की किरण इंतजार कर रही हो। 05 अगस्त की दोपहरद तक जिन घरों में जिंदगी अठखेलियां कर रही होगी, वहां अब रेत, बोल्डर और मिटटी घुस आए हैं। मलबे से अटे मकानों में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
बीच-बीच में कुछ देर के लिए मौसम का मिजाज भले ही तल्ख हो जाए, लेकिन इन दिनों यह शांत ही है। यही वजह है कि अब सर्च आपरेशन भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए आधुनिक उपकरणों और डॉग स्क्वाड की सहायता ली जा रही है। साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे दुर्गम स्थलों की पहचान कर सर्चिंग कार्य में तेजी लाई जा सके। इन आधुनिक उपकरणों में विक्टिम लोकेटिंग कैमरा और थर्मल इमेजिंग कैमरा शामिल है।
इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को हेलीकाप्टरों से निकालने का सिलसिला जारी है। शनिवार को दोपहर 12 बजे तक 175 लोगों हर्षिल से आईटीबीपी मातली हेलीपैड जबकि चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनुक और MI-17 से अब तक 107 लोगों को पहुँचाया गया है। आवश्यक प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी को उनके गंतव्य पर सुरक्षित भेजने का सिलसिला जारी है।