Uttarkashi disaster relief : Uttarkashi: Health Secretary Takes Command of Disaster Relief, Assures Support
Uttarkashi disaster relief : उत्तरकाशी, 09 अगस्त 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने रक्षाबंधन के दिन धराली पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की कमान संभाली। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और SDRF, NDRF, ITBP तथा स्थानीय स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान शनिवार को 158 लोग चिन्यालीसौड़ और 170 लोग मातली हेलीपैड पर पहुंचे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
धराली में स्वास्थ्य सचिव का स्वागत भावुक माहौल में हुआ, जब चिकित्सा कर्मियों और स्थानीय महिलाओं ने उन्हें राखी बांधकर स्नेह और विश्वास जताया। डॉ. राजेश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया, “स्वास्थ्य विभाग आपके साथ खड़ा है। जरूरत पड़ने पर हम चौबीसों घंटे यहां रहेंगे।”
राहत और बचाव मोर्चे का जायजा
निरीक्षण के दौरान डॉ. कुमार ने SDRF, NDRF और ITBP के जवानों से मिलकर उनके जज्बे की सराहना की। उन्होंने जवानों के साथ दोपहर का भोजन भी किया और उनकी सेवा भावना को अद्वितीय बताया। उन्होंने घायलों और बीमार लोगों से मुलाकात कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तुरंत और निरंतर उपलब्ध कराने की गारंटी दी। इसके साथ ही, उन्होंने भविष्य के लिए एक दीर्घकालिक स्वास्थ्य योजना तैयार करने की घोषणा भी की, ताकि आपदा के समय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना न पड़े।
राहत शिविरों का निरीक्षण और स्वास्थ्य सेवाएँ
धराली पहुंचने से पहले स्वास्थ्य सचिव ने चिन्यालीसौड़ और मातली स्थित ITBP राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों और आपदा प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने शिविरों में मौजूद स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां भी महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें राखी बांधी। इस मौके पर डॉ. कुमार ने कहा, “त्योहार पर अपने घर से दूर रहकर सेवा में जुटी हमारी टीम का यह समर्पण अविस्मरणीय है।”
स्वास्थ्य विभाग ने चिन्यालीसौड़ से धराली तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के नेतृत्व में कई स्वास्थ्य टीमें तैनात की हैं, जो 24 घंटे लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रही हैं। जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य सचिव ने आपदा पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना और प्रमुख अधीक्षक को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरे के दौरान निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य गढ़वाल मंडल डॉ. सी.पी. त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, राज्य नोडल अधिकारी डॉ. बिमलेश जोशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।