Operation Kalnemi Dehradun : ऑपरेशन कालनेमि : Operation Kalnemi: Imposter Arrested in Dehradun for Defrauding Women
Operation Kalnemi Dehradun : ऑपरेशन कालनेमि : देहरादून, 10 अगस्त 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य में अपनी पहचान छिपाकर लोगों को धोखा देने वालों के खिलाफ “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, देहरादून पुलिस ने एक ऐसे ही बहरूपिए को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमीर बताकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक युवक के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी, जो अपनी पहचान बदलकर कई लड़कियों से दोस्ती कर चुका था। इस सूचना पर एसएसपी ने तुरंत एक पुलिस टीम का गठन किया।
गठित टीम ने मुखबिरों की मदद से 8 अगस्त 2025 को आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी की पहचान इफराज अहमद लोलू (23) पुत्र इकबाल, निवासी अनंतनाग, जम्मू, हाल डीबीएस कॉलेज, सेलाकुई, देहरादून के रूप में हुई। इफराज अहमद लोलू खुद को अमीर बताकर और अपनी असली पहचान छिपाकर युवतियों के साथ धोखाधड़ी करता था।
पुलिस ने इफराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 172 के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा, उसके मकान मालिक का भी किरायेदार का सत्यापन न कराने पर पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है।
यह अभियान ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जा रहा है जो अपनी पहचान छिपाकर सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।