Coronation Hospital Inspection Dehradun : DG Health Inspects Coronation Hospital Dehradun | Cardiac Unit Review
Coronation Hospital Inspection Dehradun : देहरादून, 18 अगस्त 2025: आज महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड, डॉ. सुनीता टम्टा ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
महानिदेशक डॉ. टम्टा ने सर्वप्रथम द्वितीय तल पर स्थित मैडिट्रिना हॉस्पिटल प्रा. लि. कार्डियक केयर यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतीक्षा कक्ष में जीर्ण-शीर्ण फर्नीचर को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही, कार्डियक केयर यूनिट में ओपीडी, हृदय रोगी ऑपरेशन और अन्य केसों की कम संख्या पर रोष व्यक्त करते हुए केंद्र प्रभारी को हृदय रोगियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मानव संसाधन की कमी को दूर करने और कार्डियक थोरेसिक सर्जन के दो दिन पूर्व इस्तीफा देने के बाद तत्काल नए चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा। 24×7 कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती और दूर-दराज के क्षेत्रों में शिविर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त, महानिदेशक ने जिला चिकित्सालय देहरादून में निर्माणाधीन रक्त कोष केंद्र के भवन का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाह्य रोगी प्रतिक्षालय में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए थ्री-सीटर बढ़ाने का निर्देश दिया। अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत की गई, जिन्होंने चिकित्सालय की समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
आपातकालीन अनुभाग में सभी अधिकारी व कर्मचारी नियमित वेशभूषा में उपस्थित पाए गए। आपातकालीन कक्ष में ब्लीचिंग घोल नियमानुसार उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की सफाई व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन और अन्य सुविधाओं को सही पाया गया। आईपीटी, ओपीडी और शैय्याओं की संख्या में वृद्धि के लिए प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय देहरादून की सराहना की गई।
महानिदेशक ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे अधीनस्थ समस्त आकस्मिक चिकित्सा अधिकारियों को मेडिट्रिना हॉस्पिटल में आने वाले कार्डियक रोगियों को बिना विलंब किए नियमानुसार संदर्भित करने के लिए कहें। उन्होंने मल्टी स्टोरी पार्किंग का भी निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। प्रमुख अधीक्षक द्वारा अधिक वाहनों की पार्किंग हेतु मल्टी स्टोरी पार्किंग को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी महानिदेशक को जानकारी दी गई।
अंत में, महानिदेशक डॉ. टम्टा ने जिला चिकित्सालय देहरादून में कार्यरत समस्त चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग अधिकारियों और अन्य कार्मिकों को मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ सौहार्दपूर्ण और मृदुल व्यवहार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय प्रमुख अधीक्षक डॉ. मनु जैन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद पंवार और सहायक नर्सिंग अधीक्षिकाएँ इंदु शर्मा, सुशीला पंवार व बुद्धि नेगी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।