Singtali Bridge Construction : Singtali Bridge Approved: Boosting Garhwal-Kumaon Connectivity | Uttarakhand News
Singtali Bridge Construction : देहरादून, 19 अगस्त 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा में प्रस्तावित सिंगटाली पुल के निर्माण के लिए बहुप्रतीक्षित वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। मंगलवार को शासन द्वारा प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग को इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे इस महत्वपूर्ण परियोजना के शीघ्र शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
कौडियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग के किमी 01 पर गंगा नदी पर प्रस्तावित यह पुल 150 मीटर लंबा होगा, जिसकी अनुमानित लागत 57 करोड़ 5 लाख 25 हजार रुपये है। मुख्यमंत्री के विशेष निर्देशों पर, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित व्यय-वित्त समिति ने पहले ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी, जिससे अब इस बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिंगटाली पुल की स्वीकृति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “सिंगटाली पुल की मांग जनता लंबे समय से कर रही थी। इस पुल के निर्माण से गढ़वाल-कुमाऊं के मध्य सड़क संपर्क और मजबूत हो सकेगा। अब तेजी से निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए, तय समय में इसे पूरा किया जाएगा।”
यह पुल न केवल स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा बल्कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के बीच कनेक्टिविटी को भी काफी हद तक मजबूत करेगा, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी।