Dehradun theft arrest : Dehradun Police Busts Inter-State Theft Gang, Recovers Stolen Goods
Dehradun theft arrest : देहरादून, 20 अगस्त 2025: देहरादून पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है। पुलिस ने चोरी की स्कूटी, लाखों के आभूषण और 15 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एक नाबालिग को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब 26 जुलाई 2025 को रीना छेत्री ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके चचेरे भाई के बंद घर से स्कूटी, आभूषण और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए हैं। इस पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 129/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, लेकिन पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग और मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्धों की पहचान की। पूर्व में ऐसी घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों की भी जांच की गई।
लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यह गिरोह फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। 18/19 अगस्त की रात जामुनवाला तिराहे के पास से दो अभियुक्तों लल्लन (19 वर्ष) और राजू (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों बिहार के रहने वाले हैं और काफी समय से देहरादून में रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। इनके साथ घटना में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने प्रेमनगर की चोरी के साथ-साथ कोतवाली नगर के गांधी रोड स्थित एक मोबाइल शॉप से 15 मोबाइल फोन चोरी करने की घटना को भी स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी की स्कूटी (UK-07-DP-7132), लगभग 3 लाख रुपये के आभूषण, लोहे की रॉड और चोरी किए गए सभी 15 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। अभियुक्त किसी भी घटना में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे, जिससे उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता था। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।