Tharali cloudburst relief : Uttarakhand Cloudburst: Relief and Rescue Efforts Intensify in Tharali, Chamoli
Tharali cloudburst relief : देहरादून, 23 अगस्त 2025 : चमोली जिले के थराली में शुक्रवार आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसके बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गए हैं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, एसएसबी और आईटीबीपी की टीमें मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं, जबकि मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार लगातार मौके पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं।
इस आपदा में एक युवती की मौत हो गई, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लापता व्यक्ति के सुरक्षित होने की भी कामना की और प्रभावित लोगों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन लोगों के घर खतरे में हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर उनके रहने, खाने और चिकित्सा की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी फोन पर बात करके राहत कार्यों में सहयोग करने का आग्रह किया है।
सुबह होते ही मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने और लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने का निर्देश दिया। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि फिलहाल 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी राहत कार्यों में लगे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 10 से 12 घरों में भारी मलबा आया है, जबकि 20-25 घरों में आंशिक मलबा और पानी भर गया है। दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लगभग 150 लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित शिविरों में ठहराया गया है। मलबा हटाने के लिए पांच जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं।
प्रशासन ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और एंबुलेंस की टीम तैनात है। इसके अलावा, कर्णप्रयाग और देवाल से भी अतिरिक्त चिकित्सा दल भेजे गए हैं। प्रशासन ने आम जनता से सुरक्षित रहने और आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है।