Dehradun Anti-Encroachment Drive : Dehradun Administration Launches Major Anti-Encroachment Drive
अभियान के दौरान सहस्त्रधारा रोड, परेड ग्राउंड, सुभाष रोड सहित कई भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सड़क और पैदल मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। टीम ने फुटपाथ पर सामान सजाकर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सार्वजनिक मार्ग आमजन की सुविधा के लिए हैं, इन पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से यातायात व्यवस्था बाधित होती है और शहर की छवि भी प्रभावित होती है। उन्होंने संबंधित विभागों को नियमित निरीक्षण करने और अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।