Yamuna lake Uttarkashi flood risk: Uttarkashi: Yamuna Lake in Syanachatti Poses New Threat as Water Level Nears Bridge
उत्तरकाशी, 25 अगस्त 2025। उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में यमुना में बनी झील एक बार फिर प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है। रविवार को प्रशासन राहत की सांस ले रहा था कि झील का जलस्तर पुल से आठ फीट नीचे चला गया है, लेकिन सोमवार को झील में जलस्तर छह फीट और बढ गया। अब यह पुल से महज दो फीट नीचे है। अभी पुल यातायात के लिए खुला है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अफसरों को झील की निगरानी के निर्देश दिए हैं। हर्षिल में भी गंगोत्री हाईवे का एक भाग भागीरथी में बनी झील के पानी डूबा है।
प्रशासन के अनुसार वर्तमान में स्यानाचट्टी में 37 परिवार राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। इन सभी के लिए राशन समेत जरूरत की सभी सामाग्री का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा राणा चट्टी के आठ परिवार भी राहत शिविरों में आश्रय लिये हुए हैं। गौरतलब है कि रविवार की सुबह राणा चट्टी के पास आए गदेरे में बाढ आने से गांव के कई घरों में मलबा घुस गया था।