Dehradun: Firing Outside Premnagar Hostel, BPharma Student Arrested
देहरादून, 26 अगस्त 2025 : प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर दो युवकों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह फायरिंग छात्रों के दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का नतीजा थी।
सूचना मिलते ही प्रेमनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में दो युवक फायरिंग कर भागते नजर आए। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तत्काल खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने चार टीमें बनाकर जांच तेज कर दी।
जांच के दौरान पता चला कि फायरिंग की घटना में यूनिवर्सिटी के ही दो छात्र शामिल हैं। उनके घरों पर छापेमारी की गई, लेकिन वे फरार मिले और उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ थे। लगातार दबिश के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और फन एंड फूड मार्ग से आरोपी वेद भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान वेद भारद्वाज के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मथुरा का निवासी है और देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुट सक्रिय हैं—एक में वह और उसका साथी विपुल पवार शामिल हैं, जबकि दूसरे में विभव तिवारी और अन्य छात्र। गर्मियों की छुट्टियों से पहले दोनों गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर टकराव हो चुका था। नए सत्र की शुरुआत के बाद विवाद और बढ़ गया, जिसके चलते हॉस्टल के बाहर विरोधी गुट को डराने के इरादे से फायरिंग की गई।
पुलिस अब फरार आरोपी विपुल पवार की तलाश में जुटी हुई है। मामले में आगे की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।