Dehradun Firing: 7 Students Arrested in Gang Rivalry Case
देहरादून, 27 अगस्त 2025 : : देहरादून के प्रेमनगर में बॉयज हास्टल के बाहर हुई फायरिंग की घटना ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में न केवल 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि दो गुटों के बीच चल रहे वर्चस्व की लड़ाई में शामिल 7 अन्य छात्रों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमनगर के बॉयज पीजी के बाहर 24 अगस्त को फायरिंग की घटना सामने आई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वेद भारद्वाज नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछताछ में वेद ने खुलासा किया कि यूनिवर्सिटी के दो गुटों के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दूसरे गुट को डराने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
इस जानकारी के बाद एसएसपी देहरादून ने उपद्रवी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रेमनगर पुलिस ने 25 अगस्त की रात दोनों गुटों के 7 और छात्रों को गिरफ्तार किया। इन सभी छात्रों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर भारी मुचलके से पाबंद किया गया है। साथ ही, पुलिस ने इन सभी 7 छात्रों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी है।
पुलिस ने उपद्रवी छात्रों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, जो थाना प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित यूनिवर्सिटी, शैक्षणिक संस्थानों और कॉलेजों में ऐसे छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इसके अलावा, पुलिस उन सभी छात्रों की पहचान कर रही है जो पहले भी विवादों में शामिल रहे हैं।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में अब तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हुए विवादों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद 85 उपद्रवी छात्रों को उनके संस्थानों से निष्कासित किया जा चुका है। यह कार्रवाई उपद्रवी छात्रों को एक कड़ा संदेश देती है कि कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
गिरफ्तार छात्र :
- वैभव तिवारी (वाराणसी, यूपी)
- उत्तम सैनी (सहारनपुर, यूपी)
- मयंक चौहान (बिजनौर, यूपी)
- आयुष (अमरोहा)
- युवराज (सहारनपुर, यूपी)
- अर्जुन (देवबंद)
- दिव्य (बिजनौर, यूपी)