Dehradun Police arrests thief who stole Bullet motorcycle to fulfill his passion
देहरादून, 28 अगस्त 2025 : बुलेट मोटरसाइकिल चलाने का शौक युवक को इतना भारी पड़ गया कि वह उसे पूरा करने के लिए चोर बन गया और अंततः सलाखों के पीछे जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, रायपुर निवासी प्रदीप रावत ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सहस्त्रधारा रोड स्थित बीकानेर स्वीट शॉप के पास से उनकी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ संदिग्ध नजर आए। फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर, 28 अगस्त को पुलिस टीम ने मयूर विहार इलाके में चेकिंग के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल चौहान को चोरी की गई बुलेट के साथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब राहुल से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे बुलेट चलाने का बहुत शौक था, लेकिन उसके पास बुलेट नहीं थी। इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने यह बुलेट मोटरसाइकिल चुराई थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राहुल चौहान (उम्र 22) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है। राहुल को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।