Dehradun Beautifies Junctions with Modern Traffic Lights and Traditional Art
देहरादून, 29 अगस्त 2025 : राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बसंल के प्रयासों से शहर के प्रमुख चौराहों को आधुनिक ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान भी दी जा रही है। शहर के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित होगा। इन जंक्शनों में महाराणा प्रताप चौक, नालपानी चौक, मोथोरावाला चौक, और प्रेमनगर चौक जैसे महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं।
इसके अलावा, पुलिस के सीसीटीवी कैमरों को भी एकीकृत किया गया है, जिससे सड़कों पर यातायात की निगरानी और भी बेहतर हो सकेगी। यह कदम पिछले 5 सालों में पहली बार उठाया गया है।
जिला प्रशासन देहरादून को एक सुंदर और सांस्कृतिक शहर के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसी क्रम में साईं मंदिर जंक्शन, कुठालगेट और दिलाराम चौक का पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण लगभग पूरा हो चुका है। इन जगहों पर उत्तराखंड की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाने वाली कलाकृतियां लगाई गई हैं, जो पर्यटकों को राज्य की समृद्ध विरासत से परिचित कराएंगी।
मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुसार, कुठालगेट और साईं मंदिर पर नई स्लिप रोड और गोल चक्कर भी बनाए जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों के जरिए यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ ही चौराहों को पारंपरिक शैली में विकसित किया जा रहा है, जिसका काम अंतिम चरण में है।
शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ, लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर, और राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को भी चौराहों और मुख्य मार्गों पर प्रदर्शित किया जाएगा। इससे न सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को करीब से जानने का मौका मिलेगा।