Cloudburst in Tehri, Orange Alert Issued for Four Uttarakhand Districts
देहरादून और नैनीताल समेत चार जिलों में ओरेंज अलर्ट
देहरादून और नैनीताल समेत चार जिलों में ओरेंज अलर्ट
देहरादून, 29 अगस्त 2025 : उत्तराखंहड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात टिहरी के भिलंगना क्षेत्र, रुद्रप्रयाग के बसुकेदार और चमोली के देवाल में बादल फटने की सूचना है। हालांकि अभी नुकसान के बारे मे विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन , लेकिन खेत, पुलिया और मार्गों को क्षति पहुंचने की इत्यादि काेे आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स हैंडिल पर इस बारे में जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत चार जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में नदियां उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी के रौद्र रूप को देख पुलिस एनाउंसमेंट कर रही है।
देर रात टिहरी जिले के गेंवाली भिलंगना में रात्रि में रात्रि में बादल फटने की घटना हुई है। बालगंगा और धर्मगंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी की सूचना। नैलचामी क्षेत्र में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से ठेला गांव के मयाल गाड़ में आए मलवे से पुलिया, गुलों, फसल नुकसान की सूचना। स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, पीडब्लूडी, पशु चिकित्सा टीम रिस्पांस टीम रवाना। इसके अलावा जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का समाचार है। मलबे की चपेट में आने से कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं कई जगह रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।