Uttarakhand MLA Rescued During Flood Relief Operation in Bageshwar | August
बागेश्वर, 29 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में शुक्रवार, 29 अगस्त को एक बड़ा हादसा टल गया। आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया उस समय मुश्किल में फंस गए जब उन्हें एक उफनती बरसाती नदी पार करनी पड़ी। राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे विधायक को पार कराने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को पूरी ताकत लगानी पड़ी।
घटना के दौरान एक और बड़ा खतरा सामने आया जब विधायक के साथ मौजूद उनका पर्सनल जनरल नदी की तेज धारा में बहने लगा। कुछ ही पलों में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बहता चला गया। गनीमत रही कि मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना के बाद कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन समय पर सतर्कता दिखाने से सभी सुरक्षित रहे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जवानों ने जोखिम उठाकर सभी को सुरक्षित निकाला।
यह घटना फिर एक बार साबित करती है कि आपदा की घड़ी में जमीनी स्तर पर काम कर रहे जवान अपनी जान जोखिम में डालकर भी आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।