उत्तराखंड के महानिदेशक (DG) श्री दीपम सेठ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने प्रदेश में गैंगस्टर और अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान तेज करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
STF की कुमाऊँ यूनिट और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बिशारत अली को धर दबोचा। वह बाजपुर, ऊधमसिंह नगर के धनसारा गाँव का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला है कि वह काफी समय से उत्तर प्रदेश से हथियारों की अवैध सप्लाई कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी बिशारत अली पहले भी इसी तरह के मामलों में पकड़ा जा चुका है। वर्ष 2018 में उसे बाजपुर में एक अवैध हथियार फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल उसके खिलाफ रुद्रपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। STF अब उसके उत्तर प्रदेश में मौजूद नेटवर्क की भी जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी को STF ने राज्य में अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट माना है।