CM Dhami Visits Flood-Hit Laksar by Tractor, Assures Swift Ai
हरिद्वार, 2 सितंबर 2025 : उत्तराखंड में जारी भारी बारिश और बाढ़ के कारण पैदा हुए संकट के बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरिद्वार जिले के लक्सर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जलमग्न और दुर्गम इलाकों तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया, जो उनकी संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है।
सीएम धामी ने बाढ़ पीड़ितों से सीधे मुलाकात कर उनकी परेशानियों को समझा। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों, टूटे हुए पुलों और जलभराव वाले घरों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। हम हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे। आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
उन्होंने अधिकारियों को राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयाँ और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने और किसानों की फसल क्षति का जल्द से जल्द आकलन कर मुआवजा देने के निर्देश दिए।
सीएम के इस दौरे से प्रभावित जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है, जिन्होंने सरकार की इस त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना की। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
