Gold and Silver Prices Surge in India | September 2, 2025
भारत में सोना-चांदी के दाम चढ़े, चांदी ने बनाया नया रिकार्ड
देहरादून, 2 सितंबर 2025 : भारत में मंगलवार को सोना और चांदी दोनों के भावों में तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कमजोरी और निवेशकों की सुरक्षित पनाहगाह की ओर रुझान के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में कीमतों में उछाल देखा गया। उत्तराखंड में बीते तीन में जहां सोने ने तीन हज़ार की तेज़ी रही, वहीं चांदी के भाव ने पांच हज़ार के आंकड़े को छूते हुए नया रिकॉर्ड बनाया।
मंगलवार को भारत में सोना और चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की मांग और डॉलर इंडेक्स में हल्की गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिखाई दिया। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम में लगभग ₹300 से ₹400 तक महंगा हुआ, वहीं चांदी के दाम प्रति किलोग्राम करीब ₹700 से ₹1000 तक बढ़े।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के अनुसार सोना करीब ₹500 की तेजी के साथ ₹1,05,300 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक के रिकॉर्ड स्तर ₹1,05,937 के बेहद करीब है। वहीं चांदी ने नया इतिहास रचते हुए ₹1,25,249 प्रति किलोग्राम का उच्चतम स्तर छुआ। बाजार में 24 कैरेट सोना ₹10,606 से ₹10,609 प्रति ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोना ₹9,723 से ₹9,725 प्रति ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। चांदी का खुदरा भाव करीब ₹126.10 प्रति ग्राम तक पहुंच गया है।
दिवाली और शादियों का असर
भारत में पारंपरिक रूप से सोना-चांदी की खरीद दिवाली और शादी-ब्याह के सीजन में तेजी से बढ़ती है। सर्राफा कारोबारी मानते हैं कि आने वाले हफ्तों में मांग और मजबूत हो सकती है, जिससे कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है। कई परिवार पहले से ही आभूषण खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि बढ़ते भावों से बचा जा सके।
निवेशकों का बढ़ता भरोसा
आर्थिक जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार की अस्थिरता और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने निवेशकों को कीमती धातुओं की ओर आकर्षित किया है। फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी सोने-चांदी की चमक बढ़ा रही है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अगर मौजूदा रुझान जारी रहा, तो आने वाले दिनों में सोना अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर सकता है और चांदी में भी तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
चांदी ने छुआ आसमान
उत्तराखंड की बात करें तो पिछले तीन दिन में सोने के भाव में तीन हज़ार की तेज़ी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर चांदी से अपने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए बीते तीन में पांच हज़ार की तेज़ी का आंकड़ा पार कर दिया। देहरादून के शैफाली ज्वैलर्स के स्वामी अमित गोयल ने बताया कि बीते तीन दिन में जिस तरह से सोने और चांदी के भाव ने तेज़ी पकड़ी है वह बाने वोल दिनों पर भी असर डालेगा। उन्होंने बताया कि अगले कुछ महीने शादियों का सीज़न ज़ोर पकडेगा। ऐसे में सोने—चांदी के रेट आम आदमी की जेब पर भारी असर डालेंगे।
यह रहा दून का भाव (दून सर्राफा मंडल के अनुसार)
कैरेट मूल्य
24 कैरेट : 1,08,000 रुपये
23 कैरेट (958 हॉलमार्क): 103460 रुपये
22 कैरेट (916 हॉलमार्क): 98930 रुपये
20 कैरेट (833 हॉलमार्क): 89690 रुपये
18 कैरेट (750 हॉलमार्क): 82080 रुपये
14 कैरेट (583 हॉलमार्क): 64800 रुपये
गिन्नी (8 ग्राम 916): 83380 रुपये
सिल्वर रीटेल प्राइस: 1270 रुपये
सिल्वर कॉइन हॉलमार्क: 1390 रुपये
