CM Dhami Orders Roads Fixed After Monsoon, Vows Personal Inspections
देहरादून, 3 सितंबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मानसून के बाद प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। इसके लिए निविदा प्रक्रिया अभी से पूरी करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि वह स्वयं सड़क मार्ग से विभिन्न जिलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। ये निर्देश उन्होंने बुधवार को सचिवालय में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में दिए, जिसमें कानून-व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, ‘सेवा पखवाड़ा’ और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की गई।
कानून-व्यवस्था पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाए और राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। पुलिस को अपनी रात्रिकालीन गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भी कहा गया है।
सेवा पखवाड़ा का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इस दौरान सभी जिलों में सेवा, जन जागरूकता और जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर जिले के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उसे समयबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
नमक में मिलावट पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने रेत मिश्रित नमक की शिकायत का भी संज्ञान लिया और तत्काल नमूने लेकर जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने साफ किया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
