Cloudburst in Uttarkashi’s Naugaon Triggers Chaos | September 6, 2025

उत्तरकाशी, 6 सितंबर 2025 : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में एक बार फिर प्रकृति ने कहर बरपाया है। शुक्रवार को जिले के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके में अचानक बादल फटने की घटना ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। तेज बारिश और बादल फटने के कारण नौगांव बाजार में मलबा भर गया है, वहीं बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई घरों और दुकानों पर खतरा मंडरा रहा है।
मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं। मलबा और पानी भर जाने से कई घरों और दुकानों में कीचड़ घुस गया है। क्षेत्र से कुछ वाहनों के बहने की भी खबरें सामने आई हैं, हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रभावितों तक तुरंत सहायता पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम धामी ने ईश्वर से सभी के कुशल-क्षेम की प्रार्थना करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है और सभी को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
