PM Modi to Visit Uttarakhand on September 11 for Aerial Survey of Disaster-Hit Areas
देहरादून, 10 सितंबर 2025 : उत्तराखंड में हाल ही में हुई भीषण बारिश और भूस्खलन से पैदा हुए आपदा के हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को राज्य का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रधानमंत्री विशेष विमान से कल दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे उत्तरकाशी और चमोली जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इन जिलों में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण कई गाँवों का संपर्क कट गया है, जबकि सैकड़ों लोग विस्थापित हुए हैं।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आपदा से हुए नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे और राहत कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश का भी दौरा किया था, जहां उन्होंने हाल की आपदा का जायजा लिया था।
हवाई सर्वेक्षण के उपरांत प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लौटकर राज्य सरकार के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे, जहां राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एयरपोर्ट सहित आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।