Dehradun Youths Arrested for Viral Gun Firing Video
देहरादून, 13 सितंबर 2025 : सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने का जुनून तीन युवकों को महंगा पड़ा। इंस्टाग्राम पर अवैध तमंचे से फायरिंग का वीडियो पोस्ट करने पर देहरादून पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो देसी तमंचे भी बरामद किए गए हैं।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, जिनमें युवक खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फायरिंग कर रहे थे। इन वीडियो को गंभीरता से लेते हुए, एसएसपी देहरादून ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
रायवाला पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि ये वीडियो छिद्दरवाला फ्लाईओवर के पास बनाए गए थे। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से तीनों आरोपियों – दीपक, भूपेंद्र और दीपांशु को धर दबोचा। पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसने ये तमंचे सहारनपुर से खरीदे थे। उसने फ्लाईओवर के नीचे फायरिंग कर वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। बाद में उसने एक तमंचा अपने चचेरे भाई दीपांशु को दे दिया और दूसरा अपने एक दोस्त को बेच दिया। दीपांशु ने भी अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए तमंचे के साथ वीडियो बनाया।
पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।