Dehradun Photographers Create Short Film in Unique Workshop
देहरादून, 13 सितंबर 2025 : देहरादून में फोटोग्राफर्स के लिए एक अनोखी पहल की गई, जहाँ उन्हें सिर्फ शूटिंग सीखने का मौका नहीं मिला, बल्कि उन्होंने खुद कैमरे पर हाथ आजमाकर एक पूरी फिल्म तैयार की। देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी और फ़्यूजीफिल्म के सहयोग से आयोजित इस सिनेमैटोग्राफी वर्कशॉप में, स्थानीय फोटोग्राफर्स ने कुछ ही घंटों में एक छोटी फिल्म बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस वर्कशॉप का नेतृत्व फ़्यूजीफिल्म के एम्बेसडर दिनेश वर्मा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सिनेमैटिक शूटिंग और एडिटिंग की बारीकियों से अवगत कराया। इस कार्यशाला की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि प्रतिभागियों ने सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त किया।
वर्कशॉप के समापन सत्र में तैयार की गई शॉर्ट फिल्म को प्रदर्शित किया गया, जिसकी सभी उपस्थित मेहमानों ने सराहना की।
देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए फ़्यूजीफिल्म टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हाल ही में आयोजित ‘उत्तराखंड फोटो फेयर 2025’ के आयोजक नितेश अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। फ़्यूजीफिल्म टीम के सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस दौरान विशेष अतिथि दिलबाग सिंह और परमीत सिंह ने भी वर्कशॉप की सफलता पर खुशी जताई। इस कार्यक्रम में सोसाइटी के कई प्रमुख सदस्य और स्थानीय फोटोग्राफर मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल को दून के फोटोग्राफरों के लिए एक बड़ा और प्रेरणादायक कदम बताया।