Homework Fear: Four Schoolchildren Found Safe by Tihri Police
टिहरी, 13 सितंबर 2025: टिहरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ होमवर्क पूरा न होने के डर से चार स्कूली बच्चे स्कूल जाने के बजाय गायब हो गए। इन बच्चों को टिहरी पुलिस ने भजनगढ़ के जंगल से बरामद किया और उनके परिवारों को सुरक्षित सौंप दिया।
यह घटना तब शुरू हुई जब एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ बच्चों ने अपने स्कूल बैग और यूनिफॉर्म जंगल की झाड़ियों में छिपा दिए हैं और वे कहीं चले गए हैं। सूचना मिलते ही, एसएसपी टिहरी श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर ढालवाला मुनि की रेती पुलिस टीम ने तुरंत भजनगढ़ रोड स्थित जंगल में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान, पुलिस को बाँस की झाड़ियों में चार स्कूल बैग मिले, जिनमें उनकी किताबें और यूनिफॉर्म रखी हुई थी। बैग में मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने स्कूल प्रशासन और बच्चों के परिवार से संपर्क किया। गहन खोजबीन के बाद, सभी चार बच्चों को रेलवे रोड, ढालवाला क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे होमवर्क पूरा न करने के कारण डरे हुए थे, इसलिए वे स्कूल जाने के बजाय जंगल में अपना बैग और यूनिफॉर्म छोड़कर घूमने चले गए।
पुलिस ने बच्चों को समझाकर उनके माता-पिता को सौंप दिया है। इस घटना के बाद, टिहरी पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें और उनसे लगातार बातचीत करते रहें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
