SDRF Rescues Lost Tourist on Vasukital Trek in Kedarnath After Overnight Operation
केदारनाथ, 3 अक्टूबर 2025: केदारनाथ धाम के वासुकीताल ट्रैक पर रास्ता भटक गए एक पर्यटक को एसडीआरएफ ने रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बचा लिया। यह घटना 3 अक्टूबर की मध्यरात्रि को सामने आई, जब सेक्टर मजिस्ट्रेट, केदारनाथ ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि पर्यटकों के एक दल का एक सदस्य लापता हो गया है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने लगभग 9 किलोमीटर लंबे कठिन और खतरनाक पहाड़ी रास्ते को पार करते हुए रातभर सर्च अभियान चलाया। कई घंटे की तलाश के बाद पर्यटक गहरी खाई के पास फंसा हुआ मिला।
करीब आठ घंटे की कठिन मशक्कत के बाद एसडीआरएफ जवानों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और केदारनाथ पहुंचाया। लापता पर्यटक की पहचान जयप्रकाश (32 वर्ष), निवासी पलवल, हरियाणा के रूप में हुई है।